आवाज़ ए हिमाचल
05 अक्तूबर। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आंबटित किए जाने वाले मिड-डे मील के राशन की जांच होगी। राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक करीब साढ़े पांच लाख बच्चों को मुफ्त राशन दिया जाता है। ऐसे में बच्चों के खाते में यह राशन और कुकिंग कॉस्ट का पैसा पहुंचा या नहीं, इसकी जांच की जाएगी।
शिक्षा विभाग ने इस बारे में सभी स्कूलों के डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश दिए हैं। जिसमें बताया गया है कि सभी डिप्टी डायरेक्टर अपने स्कूलों में कम से कम 25 फीसदी स्कूलों का निरीक्षण करें और हो सके, तो बच्चों से खुद बात करें, ताकि पता लगाया जा सके कि बच्चों को यह सूखा राशन मिला है या नहीं। संबंधित अधिकारी को भी इस बाबत जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं ।