मिग-21 लड़ाकू विमान हादसे में जम्मू का जवान भी शहीद

Spread the love

राजनाथ ने की वायुसेना प्रमुख से बात

आवाज़ ए हिमाचल 

जम्मू। राजस्थान के बाड़मेर के पास वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान हादसे में जम्मू के आरएस पुरा निवासी अद्वितीय बल भी शहीद हो गए। इसकी जानकारी परिजनों को मिलने पर उनमें कोहराम मच गया है। परिवार के लोग उनका शव लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

फ्लाइंग ऑफिसर की मां सूचना मिलने के बाद लगातार बेहोश हो रही हैं। अद्वितीय के घर पर प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग पहुंचे हुए हैं। वह लगातार उनकी मां और अन्य को सांत्वना दे रहे हैं। परिजनों ने बताया कि अद्वितीय अपने परिवार में सबसे बड़े थे। उसका छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने अपनी पढ़ाई सैनिक स्कूल नगरोटा से की। वर्ष 2014 में एनडीए की परीक्षा पास की थी। वह वर्ष 2018 में वह फ्लाइंग ऑफिसर बने थे। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के पायलट की मौत हो गई।

मंडी जिले के संधोल का पायलट इस विमान को उड़ा रहा था। पायलट की पहचान मोहित पुत्र राम प्रकाश निवासी संधोल मंडी के रूप में हुई है। पिता सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत हैं।

वायु सेना ने कहा कि इस दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की जान चली गई। वायुसेना को इनकी जान गंवाने का गहरा अफसोस है और शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाड़मेर में मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की। वायुसेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से राजस्थान के बाड़मेर के पास IAF के मिग-21 ट्रेनर विमान की दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले दो एयर वॉरियर के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *