मिंजर मेले में पहली बार ड्रोन से रखी जाएगी नजर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी तैनात

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

चंबा। जिला चंबा के चौगान में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले में ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रहेगी। पहली बार मिंजर मेले में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो। पुलिस प्रशासन ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस दो ड्रोन खरीदे हैं। यातायात व भीड़ वाले स्थानों पर जहां सीसीटीवी कैमरे व पुलिस की व्यवस्था नहीं हो सकती है, वहां भी ड्रोन नजर रखेंगे। शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैैं। सीसीटीवी कैमरों में भी हर गतिविधि कैद होगी।

ड्रोन टेक आफ साइट से तीन किलोमीटर तक उड़ सकते हैं। मेडिकल कालेज से भरमौर चौक, जुलाहकड़ी, सुलतानपुर, पक्काटाला बारगाह, नए बस स्टैंड सहित जिला मुख्यालय के साथ लगते मोहल्लों, सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। ड्रोन जमीन से दो से तीन सौ मीटर की ऊंचाई पर करीब तीन किलोमीटर के दायरे में उडऩे के साथ इससे आगे भी एक किलोमीटर तक निगरानी रखेगा। टेक आफ साइट से इसे दो से तीन किलोमीटर तक भेजा जा सकता है। टेक आफ करने पर ड्रोन में लगे कैमरे रिकार्ड करना शुरू करेंगे। कैमरे में 10 एक्स आप्टिकल जूम है, जिसमें वीडियो एचडी क्वालिटी में रिकार्ड होगी।

पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव कहना है कि मिंजर मेले के दौरान ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस ड्रोन से यातायात व भीड़ वाले स्थानों पर जहां सीसीटीवी कैमरे व पुलिस की निगरानी नहीं होगी वहां की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इससे सुरक्षा और मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *