आवाज़ ए हिमाचल
चंबा। जिला चम्बा के अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक इंद्रजीत ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। न्होंने “चिट्टा तेरा चोला काला डोरा…” पर खूब धमाल मचा दिया। मेले की सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल ने भी हिंदी व पंजाबी गीतों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सदर विधायक पवन नैयर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उपायुक्त कम मिंजर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डीसी राणा ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया। इंद्रजीत ने सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल शोभला देश हमारा, बुदुआ मामा, पाखली मनु, लाडी शाउणी, तिरछी नजरें, हीरा मणिए व जिकडे धोने पर दमदार प्रस्तुतियों से पंडाल में बैठे दर्शकों को अपना दीवाना बना डाला।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज पारंपरिक मुसादा गायन से अवतार एंड पार्टी की ओर से किया गया। मुसादा गायन की प्रस्तुति के बाद मंच पर चंबा के उभरते हुए गायक हरिंद्र कुमार ने मधुर गीत गाकर समां बांधा। वहीं चंबा की सृष्टि बडोतरा ने खूबसूरत नृृत्य की प्रस्तुति दी।
इंद्रजीत के चंबयाली गीत चिटटा तेरा चोला काला डोरा व बसा बिच आइयो तेरी याद गीत पर युवा खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। इससे पहले सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल ने बेहतरीन प्रस्तुतियों के जरिए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इससे पहले मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज शिव कुमार एंड पार्टी ने पारंपरिक कुंजडी मल्हार गायन से किया।
सांस्कृतिक संध्या में चंबा के गुलशन पाल व रशिका ठाकुर, कांगडा के सुभाष राणा, शिमला के रमेश कटोच, चंबा के सतीश गौतम, भरमौर के विनोद कुमार, हरिंद्र कुमार व सृष्टि बडोत्रा, पल्लवी आर्य व राकेश शर्मा आदि ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियों से अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई।