मास्टर्स गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता भूपिन शर्मा को सम्मानित करने उमड़ा परवाणू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

27 मई।केरल में आयोजित फोर्थ नेशनल गेम्स में 30 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग की सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल के लिए गोल्ड मैडल जीत कर घर पहुंचे परवाणू के भूपिन शर्मा को स्थानीय लोगों ने सम्मानित किया। परवाणू औद्योगिक संघ द्वारा परवाणू के रोटरी वोकेशनल सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न सामाजिक संस्थाओ ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर परवाणू औद्योगिक संघ के अध्यक्ष सुनील तनेजा, महासचिव सार्थक तनेजा, पूर्व अध्यक्ष अनिल सहगल, आलोक शर्मा, योगेन्द्र दीवान, नगर परिषद परवाणू के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, पार्षद लखविंदर सिंह, मोनिशा शर्मा, किरण चौहान समेत बड़ी संख्या में परवाणू के लोग व स्पोर्ट्सपर्सन उपस्थित थे।


इस अवसर पर भूपिन शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही उनके साथ उनके पारिवारिक सदस्यों दादा शिवनाथ शर्मा, दादी निर्मला शर्मा, पिता प्रमोद, माता नीलम शर्मा व पत्नी आयुषि शर्मा को टोपी व शॉल से सम्मानित किया गया। इस दौरान भूपिन के मेंटॉर व कोच योगेश कुमार को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।


इसके बाद नगर परिषद परवाणू, ब्लड डोनर्ज़ सोसायटी, रोटरी क्लब, बैडमिंटन क्लब, सेक्टर छह वेलफेयर एसोसिएशन समेत अन्य संस्थाओ द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परवाणू औद्योगिक संघ के अध्यक्ष सुनील तनेजा ने कहा की रोटरी वोकेशनल सेंटर के बैडमिंटन कोर्ट को अपग्रेड करके इसकी मैटिंग की साथ ही समय समय पर विभिन्न प्रकार के खेलो की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती रहेगी, ताकी युवाओं को प्रोत्साहन मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *