मास्क पहनें; बेवजह की यात्राएं-समारोह टालें, कोरोना खतरे को देखते हुए आईएमए ने जारी की एडवाइजरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। चीन में बढ़ते कोरोना केसों के चलते भारत में भी डर देखा जा रहा है। सरकार बैठकें कर रही हैं और लगातार हालात की निगरानी की जा रही है। इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। आईएमए के अध्यक्ष एसएनपी सिंह ने कहा कि चीन, अमरीका जैसे देशों के हालात देखते हुए कोई भी लापरवाही बरतना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अब हमें मास्क लगाना शुरू कर देना चाहिए। इसके अलावा बेवजह यात्राओं को भी उन्होंने टालने की अपील की है। डाक्टर सिंह ने कहा कि यह ऐसा मौका है, जब महज घूमने के लिए विदेश यात्राएं नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, गैर-जरूरी ट्रैवल न करने और समारोह टालने की सलाह दी है। चीन में कोरोना के पैर पसारने के चलते भारत में भी डर की स्थिति है और चौथी लहर आने की आशंका जताई जा रही है।

यहां तक कि सरकार ने कांग्रेस पार्टी को भी हिदायत दी है कि वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा को रोक दे। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ नियमों के पालन की नसीहत सरकार की ओर से दी जा सकती है। उधर, चीन में कोरोना से मची तबाही के बीच भारत में भी चिंता बढ़ गई है। चीन से गुजरात के भावनगर लौटा एक शख्स कोरोना संक्रमित मिला है। उसके सैंपल को गांधीनगर लैब में अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। 34 वर्षीय कारोबारी काम के सिलसिले में चीन गए थे। 19 दिसंबर को भारत लौटने के बाद जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भारत में अभी तक बीएफ-7 वेरिएंट के चार केस मिल चुके हैं। इनमें से तीन गुजरात में मिले हैं। हालांकि, भारत में मिले किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं। बीएफ-7 वेरिएंट को ही चीन में मौजूदा लहर के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *