आवाज़ ए हिमाचल
पंकज सोनी,ज्वालामुखी
04 दिसंबर।ज्वालामुखी उपमंड़ल पुलिस ने नवंबर माह में कोविड 19 नियमों की अवहेलना व मास्क न लगाने पर 316 चालान किए और 53 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूला।
इसके साथ यातायात नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने 2003 चालान किए और 2 लाख 77 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज ने जानाकरी देते हुए बताया की सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।
उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी के दुकानदार भी अपने कोविड टेस्ट करवाएं क्योंकि वे ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं और अपनी दुकानों के बाहर दोबारा गोले लगाएं ताकि सोशल डिस्टनेंस का पालन होता रहे।
इसके साथ ही दुकान में मास्क लगाएं, ग्लब्ज पहनें और सेनिटाइजर का भी प्रयोग नियमित करें ताकि महामारी से बचा जा सके।
डीएसपी तिलकराज ने बताया कि ज्वालामुखी उपमंड़ल में कोरोना के केस कम हैं लेकिन ये लापरवाही से बढ़ सकते हैं, इसलिए एहतियात बरतें और नियमो के सख्ती से पालन करें।
इसके साथ ही शादी व्याह का सीजन चल रहा है ऐसे में सरकार के निर्देशों के अनुसार केवल 50 लोग ही दोनों पक्षों व केटरिंग स्टाफ के साथ शादी में शामिल हो सकते हैं।
अगर शादी में नियमों की अवहेलना की जाती है तो शादी आयोजक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत 5 हजार जुर्माना और 8 दिन के जेल भी हो सकती है।
इसलिए सभी इलाका वासी इस संवेन्दनशील समय मे एहतियात बरतें घर मे रहें और सुरक्षित रहें।