आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
29 अप्रैल। राजकीय महाविद्यालय जुखाला एवं राजकीय महाविद्यालय चैलकोटी, शिमला की एनएसएस की इकाइयों के संयुक्त सहयोग से मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया।
यह वेबीनार गुरूवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जिसका संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. विशाल रांटा (रा.म.चैलकोटी) एवं डा. वीना शर्मा (रा.म.जुखाला) द्वारा किया गया।
वेबिनार की मुख्य वक्ता, सलाहकार एवं ट्रेनर राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट, रीजनल ट्रेनिंग सेंटर, सेक्टर 12, चंडीगढ़ की ट्रेनिंड एसोसिएट शीला शर्मा रहीं। उन्होंने विभिन्न माध्यमों जैसे की वीडियो प्रस्तुतिकरण, वस्तु स्पष्टीकरण, वार्तालाप से छात्राओं को इस विशेष विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में चेलकोटी की 14 और जुखाला कॉलेज की 28 छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने वेबिनार के अंत में बताया की वे अत्यधिक लाभांवित हुए। साथ ही शीला शर्मा ने ये सुनिश्चित किया की वे भविष्य में भी हमारे विद्यार्थियों का विशेषकर व्यस्क वर्ग का विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन करती रहेंगी।