आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। भंग होने से पूर्व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आयोजित मार्केट सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। इस भर्ती परीक्षा में आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद का बड़ा बेटा नितिन आजाद मेरिट सूची में पांचवें रैंक पर था। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पेपर लीक मामले में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर मंगलवार को उमा आजाद, उसके बेटे नितिन आजाद और पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र समेत तीन लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। एसआईटी की ओर से यह 11वीं एफआईआर दर्ज हुई है। पूर्व में दस विभिन्न एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इनमें पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर, आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके दो बेटे, आयोग के दो चपरासी और दो दलालों समेेत कुल 25 लोग नामजद हैं।
पोस्ट कोड 977 के तहत प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शिमला-2 विभाग में मार्केट सुपरवाइजर (अनुबंध के आधार पर) 12 पदों को भरने के लिए मई 2022 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस विज्ञापन के जवाब में 2427 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1267 आवेदनों को लिखित परीक्षा के लिए अंतिम रूप से स्वीकार किया गया। लिखित परीक्षा 28 अगस्त 2022 को हुई। इसमें 726 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 541 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा की योग्यता के आधार पर 41 उम्मीदवारों को पात्रता के दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। बाद 15 नवंबर 2022 को आयोग ने इन पदों का अंतिम परिणाम जारी किया। उधर, एसपी विजिलेंस मंडी राहुल नाथ ने कहा कि पोस्ट कोड 977 मार्केट सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मामला दर्ज हुआ है। मामले की आगामी जांच चल रही है।
चयनित 12 अभ्यर्थियों ने इतने अंक किए थे हासिल
रोल नंबर 977000033 विवेक शर्मा 70.50 अंक, 977000144 कृतेश ठाकुर 67.00 अंक, 977000288 अंबिका शर्मा 73.50 अंक, 977000297 डिंपल राणा 66.50 अंक, 977000315 नितिन आजाद 70.50 अंक, 977000432 ज्योति कुमारी 61.50 अंक, 977000464 सचिन शर्मा 76.50 अंक, 977000542 निकिता 73.50 अंक, 977000929 रोहन शर्मा 80.50 अंक, 977000944 पूनम संधू 68.50 अंक, 977001045 साहिल सिंधु 71.00 अंक और रोलनंबर 977001092 अंशुमान तोमर 68.50 अंक अर्जित किए थे।