मार्कंडेय में भोलो बाबा का गुणगान

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर 

12 मार्च। उतरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महाऋषि मार्कंडेय जी की तपोभूमि मार्कंडेय मंदिर में कोविड-19 के दौर में मिली छूट के बाद साल का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्री का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया ।इस मौके पर हर वर्ष की भांति विशाल जागरण का आयोजन किया गया और माँ की पवित्र ज्योतियों सहित शिव धुनें को लाया गया। इस जागरण में बिलासपुर अर्की के गायक सा रे गा मा पा फेम मास्टर लक्की ,हमीरपुर के  गायक पण्डित राजीव शर्मा और मंडी जोगिंदरनगर की गायिका वौइस् ऑफ हिमालय जोनी ठाकुर भोले बाबा व मां की भेंटों का गुणगान करेंगे। इसके साथ ही करनाल से आ रही मनोहर झाँकीयन भी दिखाई जाएगी।

महर्षि मार्कण्डेय शिवरात्रि जागरण व भंडारा समिति के मुख्य सलाहकार बाबु राम ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस जागरण में मां वैष्णो देवी जी,मां गंगा मैया जी,माँ ज्वाला जी, मां चामुण्डा देवी जी,मां बगलामुखी जी, मां चिंतपूर्णी जी, मां संतोषी जी, माँ वडोल देवी जी, माँ नैना देवी जी, मां मनशा देवी जी, मां कालका देवी जी, मां तारा देवी जी की पवित्र ज्योतियों के साथ साथ बैजनाथ से भोले बाबा जी का पवित्र धूणा लाया गया।उन्होंने बताया की यह सभी पवित्र ज्योतियाँ व शिव धुना ब्रह्म्पुखर के पास इकठी हुई जहां पर इनका भव्य स्वागत किया गया।जिसके बाद विशाल शोभा यात्रा निकाल कर इन पावन ज्योतियों व शिव धुनें को महाऋषि मार्कंडेय मंदिर पहुंचाया गया। इस शोभा यात्रा में क्षेत्र के सभी लोगो ने भाग लिया।

13वे विशाल जागरण में अर्की से सारेगामापा फेम मास्टर लक्की , हमीरपुर के मशहूर भजन गायक पण्डित राजीव शर्मा , वौइस् ऑफ हिमालय मंडी जोगिंदरनगर से भजन गायिका जोनी ठाकुर ने भोले बाबा का रात भर गुणगान किया।जागरण में हरियाणा करनाल की पार्टी द्वारा मनमोहक झाँकीयाँ दिकाई गई जो मुख्य आकर्षक रही। बाबु राम ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए समिति की तरफ से उचित प्रबंध किए गए थे।  जागरण हाल के बाहर सैनीटाइजर और मास्क का प्रबंध किया गया था तथा जागरण में आने वाले सभी भक्तों के हाथ सैनीटाइज करके और  मास्क  पहनाकर ही जागरण हाल में जाने दिया।महर्षि मार्कण्डेय शिवरात्रि जागरण व भंडारा समिति ने शुक्रवार को महाऋषि मार्कंडेय मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया है जहां पर हजारो भक्तो ने भोले बाबा के प्रसाद का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *