आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। मारुती युवा मंडल कोठी गैहरी द्वारा जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंडी के संयुक्त तत्वावधान में कोठी गैहरी पंचायत के तहड़ गाँव में प्राचीन बंद पड़े रास्ते का निर्माण किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी सचिन ठाकुर ने बताया कि यह रास्ता काफी सालों से बंद पड़ा था। मारुती युवा मंडल ने अपने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को इकट्ठा करके इस रास्ते का निर्माण कार्य शुरू किया है, ताकि लोगों को आने जाने के लिए सुविधा प्रदान हो। और भी अनेकों रास्ते ऐसे हैं जो चलने योग्य नहीं रहें हैं उन्हें भी मारुती युवा मंडल, युवा सेवा एवं खेल विभाग मंडी के सौजन्य से जल्द बनाएगा।
स्थानीय महिला हिमा देवी ने बताया कि यह रास्ता काफी सालो से चलने योग्य नहीं रहा था रास्ते में इतनी झाड़ियां उग गई थी,कि हमें घास लाने और ले जाने में बहुत परेशानी आती थी तथा हमें तहड़ गाँव को जाने के लिए लम्बी दुरी तय करनी पड़ती थी,रास्ते के निर्माण के बाद हमें किसी भी परेशनी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी सचिन सकलानी, द्रमति देवी, लता देवी, मुर्त देवी, बेशर, हिमती, खिमी, लज्या,एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।