मामले बढ़ने पर मुंबई में जल्द लगाया जाएगा लॉकडाउन

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
04 जनवरी। मंगलवार को मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि अगर शहर में कोरोना के मामले 20 हजार का आंकड़ा पार कर जाते हैं तो यहां केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार लॉकडाउन लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई नहीं चाहता कि लॉकडाउन लगे, अगर लॉकडाउन फिर से लगा तो यह सबको बुरी तरह प्रभावित करेगा। लेकिन अगर कोरोना के मामले 20 हजार से ऊपर आते हैं तो लॉकडाउन लगाया जाएगा।

मेयर ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक बसों और लोकल ट्रेन में सफर करते समय तीन परत वाला मास्क पहनें। जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। वह तुरंत टीका लगवाएं और कोरोना संबंधी सभी नियमों का गंभीरता के साथ पालन करें। उन्होंने आगे कहा कि अगर विवाह समारोह आयोजित होते हैं, तो उन्हें नियमों के अनुसार करें और यह सुनिश्चित करें कि इस तरह के कार्यक्रम महामारी से प्रभावित न होने पाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *