आवाज ए हिमाचल
संजीव शर्मा, धर्मशाला। आज आयुर्वेदिक वैलनेस सेंटर उथ्ड़ाग्रां से योग गाइड संजीव कुमार द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय रमेढ में योग करवाया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्याध्यापक सुमन, टीजीटी सुनीता और केवल कुमार शास्त्री का कहना है कि यह सरकार का बहुत अच्छा कदम है और करोना के बाद आयुर्वेद और योग को हमें अपने जीवन में प्रयोग करना बहुत जरूरी है तथा बच्चों को सलाह दी गई कि वे नित्य दिन योग जरूर करें।
उन्होंने बताया कि मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत ही जरूरी है।