मानपुरा फिलिंग स्टेशन में मनाया कस्टमर सर्विस डे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन
09 जनवरी।मानपुरा फिलिंग स्टेशन में रविवार को कस्टमर सर्विस डे मनाया गया।इस दौरान इंडियन ऑयल परवाणू के असिस्टेंट मैनेजर पवन प्रीत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । पवन प्रीत सिंह ने आए हुए सभी इंडियन ऑयल के ग्राहकों का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि हर साल 9 जनवरी को इंडियन ऑयल कस्टमर सर्विस डे के रूप में मनाता है। इस वर्ष मानपुरा फिलिंग स्टेशन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । उन्होंने कहा कि यह दिन महात्मा गांधी की एक कहावत जिसमें उन्होंने कहा था कि “ग्राहकों से हम हैं अगर ग्राहक नहीं तो हम नहीं” के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ।उन्होंने इसी के साथ-साथ बताया कि इंडियन ऑयल आप को बेहतर सुविधा देने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम लाया है। उन्होंने कहा कि किसान, फैक्ट्रियों व ट्रांसपोर्टरों के लिए उन्होंने डीजल पर एक्स्ट्रा पावर फ्लीट कार्ड प्रोग्राम चलाया है,जिसमें हर सौ रुपये पर 75 पैसे का फायदा ग्राहक को होगा। उन्होंने कहा इस कार्ड में केवल यही फायदा नहीं है,बल्कि इस कार्ड के जरिए गाड़ी के ड्राइवर की पांच लाख व हेल्पर की तीन लाख की इंश्योरेंस भी की जाती है।उन्होंने कहा कि दो और चार पहिया वाहनों के लिए भी इंडियन ऑयल एक एक्स्ट्रा रीवार्ड्स प्रोग्राम लेकर आया है,जिस पर 75 रूपये की खरीद पर 30 पैसे की मूल्य का फायदा होगा और ग्राहक को पॉइंट मिलेंगे । इन प्वाइंटों को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग पर रिडीम कर सकता है या अपने पॉइंट्स को तेल डलवाने के लिए भी रिडीम कर सकता है।

उन्होंने साथ ही बताया कि इंडियन ऑयल की एक ऐप है जिस को मोबाइल में भरने से आप एलपीजी की बुकिंग व पेट्रोल पंप की लोकेशन का पता कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही हर पेट्रोल पंप पर आईटीपीएस पोस मशीन लगा दी जाएगी,जिससे कि दो व चार पहिया वाहनों के एक्स्ट्रा रीवार्ड प्वाइंट्स को तेल डलवाते समय रिडीम कर दिया जाएगा।इस मौके पर हेमराज,एमडी पंकज चौहान, ओपी चौहान, श्याम लाल चौहान, मनदीप चौहान, करण चौहान, विक्रम, बग्गा राम ठेकेदार, रमेश चंद् ,नत्थू राम,राजन सैनी, मक्ख़न चौधरी, जसविंदर ओबेरॉय, शेर सिंह,शुभम वर्मा, लज्जा राम ढेला, समीर धीमान व शिव राम चौहान मौजद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *