आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
22 फरवरी।माता मनसा देवी गो धाम में राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने की,जबकि मुख्यतिथि के तौर पर भारत सरकार के राज्य मंत्री श्तनलाल कटारिया उपस्थित हुए।पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।कवि सम्मेलन में देश के भिन्न-भिन्न प्रदेशों से कवियों ने भाग लिया,जिसमें संदीप भोला जबलपुर, मध्य प्रदेश से डॉ अशोक खन्ना, सोनीपत हरियाणा से डॉक्टर शंभू सिंह, मनोहर मध्य प्रदेश से कल्पना शुक्ला ,दिल्ली से यश कंसल,पंचकूला से धारे खरे शामिल हुए। इस कवि सम्मेलन में उभरते हुए नौजवान कवि यश कंसल ने वहां बैठी सारी जनता का मन मोह लिया।मंच से भिन्न भिन्न प्रदेशों से जो कभी आए थे उन्होंने भी यशराज को आने वाले भविष्य का एक उभरता हुआ सितारा बताया। इस मौके पर बद्दी से राजीव कंसल,प्रदीप गर्ग,बलराम अग्रवाल, राजेश बंसल, रमन सिंगला, विनोद जिंदल, कालाअंब से संजय सिंगला विजय बंसल सहित कई उद्योगपति मौजूद रहे।