आवाज ए हिमाचल
इंदौरा। उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत अवैध खनन के विरुद्ध खनन विभाग ने बड़ी कारवाई अमल में लाई है, जिसमें जेसीबी सहित 5 अन्य वाहनों को अवैध खनन में लिप्त होसने के कारण जुर्माना किया गया है। खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि माजरा में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जिस पर खनन निरीक्षक राहुल जोएल को मौका पर दबिश देने के निर्देश दिए।
इस दौरान एक जेसीबी मशीन अवैध खनन में जुटी हुई थी तो वहीं माजरा में ही 3 टिप्पर व दो ट्रैक्टर भी कच्चा माल ले जाते हुए रोककर उनसे एम फार्म दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन वे खनन संबंधी कोई भी दस्तावेज पेश न कर पाए। जिस कारण जेसीबी से अवैध खनन करने पर 50 हजार रुपये, तीन टिप्पर को 7500 प्रति टिप्पर की दर से 22500 रुपये व दो ट्रैक्टर तो 4500 रुपये की दर से 9 हजार रुपये सहित कुल 81 हजार 500 रुपये नकद जुर्माना वसूल किया गया।