माकपा की जोगिन्दर नगर लोकल कमेटी का 5वां लोकल सम्मेलन संपन्न

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

जतिन लटावा,जोगिन्द्रनगर

25 अगस्त।सीपीआई(एम) की जोगिन्दर नगर लोकल कमेटी का 5वां लोकल सम्मेलन गत दिवस जोगिन्दर नगर के किसान भवन में सम्पन्न हुआ। अपने पूर्व नेताओं के सम्मान में सम्मेलन स्थल का नाम माकपा के पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य व पूर्व राज्य सचिव ‘गुरू ‘ मोहर सिंह नगर, कामरेड किशोरी लाल भवन व कामरेड तुलसी राम धरवाल हॉल रखा गया था।
वरिष्ठ नेता सूबेदार टेक चंद ठाकुर ने ध्वज्जारोहण किया तथा सभी प्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की। पिछले 3 साल में बिछड़े नेताओं कार्यकर्ताओं, हमदर्दों, समाज में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों, कोविड संक्रमण से मारे गये लोगों, शहीद हुए सैनिकों, अर्ध सैनिक बल के जवानों, आपदा व दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों के प्रति शोक प्रस्ताव पारित कर दो मिनट का मौन रखा गया।


सम्मेलन की अध्यक्षता टेक सिंह जमवाल, रविन्दर कुमार, काली दास ठाकुर तथा रमेश चंद ने की। जबकि संचालन संजय जमवाल, बुधि सिंह व प्रताप चंद ने किया। मिनटस कमेटी का कार्य प्रताप ठाकुर व प्रताप चंद ने संभाला।
सम्मेलन का उद्घाटन माकपा के राज्य सचिवालय सदस्य व मंडी जिला सचिव कुशाल भारद्वाज व समापन माकपा के जिला सचिवालय सदस्य सुरेश सरवाल ने किया। लोकल कमेटी की तरफ से लोकल कमेटी सचिव संजय जमवाल ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें राजनीतिक,सामाजिक, आर्थिक व सांगठनिक पहलू को प्रस्तुत करते हुए पार्टी की गतिविधियों, उपलब्धियों व कमियों को भी प्रस्तुत किया। चौधरी भीम सिंह, रमेश चंद, केहर सिंह वर्मा, मोहन सरवाल, अवतार कटोच, शेर सिंह, प्रताप ठाकुर, अर्जुन बडवाल, रूप सिंह, सुदर्शन वालिया, कृष्णा देवी, सुनीता देवी, कलावती, विनोद चैधरी, देवी सिंह, कर्ण सिंह ने भी विचार रखे तथा लोकल कमेटी रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव देकर इसे समृद्ध बनाया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कुशाल भारद्वाज ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी, चरमर्राती सार्वजनिक सेवाओं से जनता त्रस्त है। आम जनता की जेब पर डाका डाल कर सरकार पूंजीपतियों की तिजोरियां भर रही है। केंद्र व राज्य सरकार के कुप्रबंधन के चलते देश व प्रदेश की जनता ने कोविड संक्रमण का भीषण कहर झेला है। यह दौर अब भी जारी है। जोगिन्दर नगर में पर्याप्त बसें नहीं हैं, अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर व स्टॉफ नहीं है, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, राजस्व विभाग, परिवहन निगम में पर्याप्त कर्मचारी व फील्ड स्टॉफ नहीं है। सैंकड़ों गांव पीने के पानी को तरसते हैं, सड़कों की हालत खस्ता है। लडभडोल के सिविल अस्पताल में सामान्य रोगियों हेतु न तो एम्बुलेंस है और न ही कोई ड्राइवर है। फसलें सारी नष्ट हो रही हैं। जंगली जानवरों व आवारा पशुओं का भारी प्रकोप है। जोगिन्दर नगर विधान सभा क्षेत्र के साथ बरोट व चौहार घाटी को जोड़कर डेढ़ लाख की आबादी के लिए अस्पताल में कोई गायनी एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक यही प्रचार करते हैं कि जोगिन्दर नगर में विकास की गंगा बह रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में जोगिन्दर नगर में कोई एक बड़ा शिक्षण संस्थान नहीं खुला, कोई बड़ा अस्पताल भवन नहीं बना, कोई उद्योग या फैक्टरी नहीं लगी। आईपीएच डिविज़न का दफ्तर बनाने के बजाए किसान भवन पर ही कब्जा करवा दिया। एचआरटीसी का डिपो शुरू नहीं हुआ, बस स्टैंड का निर्माण तक नहीं हुआ तो फिर कौन से विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि 10-12 बड़े ठेकेदार हैं तथा जो भी सता में बैठते हैं, वे उनके खास बन जाते हैं। पिछले 4 साल में इन्हीं चंद लोगों के वारे न्यारे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जोगिन्दर नगर की समस्त नारी शक्ति को भी हमें यह बात बतानी है कि वे राजनेताओं के गुणगान करने व फूल मालाओं से उनका स्वागत करने के लिए संगठन बनाने के बजाए अपने क्षेत्र की मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट संघर्ष करें। डेढ़ लाख की आबादी के लिए महिला डॉक्टर नहीं है तो नेताओं को माला पहनाने के बजाए अस्पताल का घेराव करें व जोगिन्दर नगर की अनदेखी के लिए सड़कों पर उतरें।
माकपा आने वाले समय में उपरोक्त मुद्दों पर जनता को लामबंद करेगी तथा वर्तमान सताधारियों का मजबूत विकल्प पेश करेगी। जोगिन्दर नगर में मजदूर, किसान, महिला, छात्र व नौजवान शुरू से हमारी ताकत रहे हैं और अब बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक तथा सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारी भी हमारी पार्टी से जुड़कर पार्टी की ताकत बढ़ा रहे हैं। लोग एक जन हितैषी विकल्प चाह रहे हैं और हमारी पार्टी बढ़ी हुई ताकत के साथ यह विकल्प देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जोगिन्दर नगर में हमारे पास बहुत ही मेहनती, ईमानदार व नि:स्वार्थ कार्यकर्ताओं की फौज है, जिनके अथक प्रयासों से हमारी पार्टी के प्रति जनता का समर्थन बढ़ा है।
सम्मेलन में ब्रांच सम्मेलनों से चुनकर आये 42 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा सर्वसम्मति से 9 सदस्यीय लोकल कमेटी का चुनाव किया गया। रविन्दर कुमार को सर्वसम्मति से लोकल कमेटी का सचिव चुना गया। मंडी में होने वाले जिला सम्मेलन के लिए 12 प्रतिनिधि व 5 वैकल्पिक प्रतिनिधि भी चुने गये। इस अवसर पर सुरेश सरवाल ने कहा कि माकपा जोगिन्दर नगर में एक मजबूत ताकत बन कर उभरी है तथा आने वाले दिनों में माकपा जनता का असली व प्रभावी विकल्प बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी संगठन को और मजबूत बनाया जाएगा तथा जितने प्रस्ताव सम्मेलन में पारित किये हैं उन पर अमल करते हुए पार्टी का विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *