आवाज ए हिमाचल
कार्यालय ब्यूरो, परवाणू
15 अगस्त।सोलन ज़िला के कसौली विधान सभा क्षेत्र के तहत माऊ नाग मेला व दंगल का आयोजन किया गया।इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता हरमेल धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।हरमेल धीमान ने मेला व कुश्ती के सफल आयोजन के लिए कमेटी को बधाई देते हुए अपनी तरफ से 51 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।हरमेल धीमान ने कहा कि मेला व कुस्तियां हमारी संस्कृति की पहचान है तथा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए मेलों व कुस्तीयों का आयोजन करना बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि इन मेलों से नई पीढ़ी न केवल अपनी संस्कृति से बाकिफ होते है,बल्कि इनसे आपसी भाई चारा भी बढ़ता है।इससे पूर्व हरमेल धीमान का मेला में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।कर्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधान गुलशन,मेला कमेटी प्रधान संजीव ठाकुर,जानकी राम शर्मा,परस राम शर्मा,चमन लाल,हेमराज,पदम् चंद,जगदीश पंवर, नोखी राम,उप प्रधान रविंद्र,बीट्टू कंवर,हन्नी शर्मा व पंकज सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे।