आवाज़ ए हिमाचल
मदन मैहरा,परवाणू
25 जून।माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड की परवाणू व बददी में स्थित 11 इकाईयों के सभी कर्मचारियों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया। उद्योग प्रबंधन मुफ्त वैक्सीन लगाने पर करीब 14 लाख रुपए खर्च करेगा। परवाणू उद्योग संघ के सहयोग से ब्रुकलीन अस्पताल झाड़माजरी बददी के स्टाफ ने वैक्सीन लगाई और स्वास्थ्य सम्बंधी टिप्स कर्मचारियों को दिए। माईक्रोटैक के चेयरमैन सुबोध गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण एक मात्र उपाए है तथा सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग प्रबंधन समाजसेवा के कार्यों में हमेशा बढ़चढ़ का भाग लेता है और कोरोना काल में लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है। हाल ही में कम्पनी ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 100 आक्सीजन कंसट्रेटर व विभिन्न जिलों आक्सीमीटर दिए। हमें आक्सीजन कंसट्रेटर आदि उपकरणों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहता पड़ता है, लेकिन उन्होंने माईक्रोटैक कम्पनी बददी स्थित इकाई माईक्रोटैक न्यू टैक्रालॉजी प्राईवेट लिमिटेड में आक्सीजन कंसट्रेटर का उत्पादन शुरू कर दिया गया है और परवाणू में थर्मोमीटर व प्लस आक्सीमीटर का उत्पादन किया जा रहा है। इस दौरान प्रोडक्शन हैड भूषण गोयल व महाप्रबंधक एच.आर. विजय पाल यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।