आवाज ए हिमाचल
17 जुलाई। विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां श्रीनयनादेवी में नौ अगस्त से 17 अगस्त तक श्रावण अष्टमी नवरात्रों का आयोजन किया जाएगा। यह नवरात्र कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार मनाए जाएंगे।नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में रात्रि ठहराव की अनुमति नहीं होगी, वहीं मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संपूर्ण मंदिर क्षेत्र को 9 सेक्टर विभाजित किया जाएगा।
इसके लिए पुलिस, होम गार्ड के लगभग 1200 जवान के अतिरिक्त सेवा दल के लगभग 450 स्वयंसेवियों को सभी सैक्टरों में तैनात किया जाएगा। यह निर्णय श्रावण अष्टमी नवरात्र के प्रबंधन को लेकर उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।