आवाज़ ए हिमाचल
सिरमौर। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं प्रबंधन की कथित लापरवाही के कारण नया बाजार निवासी महिला माधवी कंवर की मौत के मामले में मंगलवार में डीसी सुमित खिमटा से न्याय की गुहार लगाई गई। स्व. माधवी कंवर की बेटी “एकता” ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एकता ने डीसी सुमित खिमटा को मां की मौत के मामले में बरती गई लापरवाही के मामले में लिखित शिकायत सौंपी। बता दे कि एकता ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व एमएस के अलावा सीएमओ को 3 पन्नों की लिखित शिकायत सौंपी थी।
डीसी ने “एकता” की शिकायत पर कॉलेज के प्रिंसिपल को जांच के आदेश जारी किए है। डीसी को सौंपी शिकायत में एकता ने उन तमाम आरोपों को दोहराया है, जो मेडिकल कॉलेज सहित स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपी शिकायत में लगाए गए थे। एकता ने स्पष्ट किया कि शिकायत पर उचित कार्रवाई न होने की सूरत में किसी भी हद तक जाएंगी। बता दे कि यह मामला गत 8 जुलाई का है, लेकिन इसका खुलासा मृतक महिला की बेटी एकता ने मां की तेहरवीं के बाद सोमवार को किया था। आरोप है कि प्रबंधन की कथित चूक के चलते महिला को जान से हाथ धोना पड़ा।
एकता के अनुसार उनकी माता स्व. माधुरी कंवर को 8 जुलाई की शाम मेडिकल कॉलेज नाहन से पीजीआई. चंडीगढ़ रैफर किया गया था। वो चंद सेकेंड भी बगैर ऑक्सीजन के नहीं रह सकती थी। सरकारी एंबुलेंस में पहले एक ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हुआ इसके बाद कुछ दुरी पर एम्बुलेंस में रिज़र्व सिलिंडर भी खत्म हो गया।