आवाज़-ए-हिमाचल
24 अक्टूबर : मंडी के दूरराज के करसोग से लगभग 8 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर माता कामाक्षा में इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते अष्टमी का मेला नहीं हो पाया| यहां मां के दर मेला न सजने से लोग मायूस हो गए| पांडव काल से धार्मिक नगरी कामाक्षा में आयोजित किया जा रहा अष्टमी मेला कोरोना महामारी की भेंट चढऩे से हजारों श्रद्धालुओं की आस्था को जोर का झटका लगा है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी ने मां कामाक्षा से सुख समृद्धि का आशीर्वाद लेकर महज मेले की औपचारिकता निभाई। हालांकि मंदिर में पूजा अर्चना का कार्य धार्मिक परंपरा अनुसार ही पूरा किया गया, पर अष्टमी का मेला आयोजित न होने से लोग मायूस नजर आए।