आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय लंज के विद्यर्थियों ने वीरवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय शर्मा से भेंट की और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मांगों में प्रमुख रूप से शारीरिक शिक्षक को नियुक्त या प्रतिनियुक्ति की मांग की गई। प्राचार्य डॉ. संजय शर्मा ने विद्यर्थियों को इस मामले में आश्वस्त किया और कहा कि उनकी मांग को माननीय विधायक महोदय केवल सिंह पठानिया, सचिव शिक्षा और निदेशक उच्चतर शिक्षा शिमला के समक्ष रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि उचित माध्यम से विद्यर्थियों के लिए शारीरिक शिक्षक की कमी की पूर्ति करने का काम भी किया जाएगा, ताकि विद्यर्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी उचित वातावरण महाविद्यालय में दिया जा सके, महाविद्यालय प्रशासन इस दिशा में पहले से ही प्रयासरत रहा है और तत्पर है।