मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने SDM कार्यालय शाहपुर के बाहर की भूख हड़ताल

Spread the love

वन रैंक-वन पैंशन की विसंगतियां दूर करने की उठाई मांग

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। पूर्व सैनिक संगठन शाहपुर की ओर से अपनी मांगों को लेकर रविवार को एसडीएम आफिस के बाहर भूख हड़ताल की गई। ये भूख हड़ताल सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक की गई। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन शाहपुर के अध्यक्ष बीएस पठानिया, सीनियर एडवाइजर रत्न चंद और प्रेस सचिव सुरिंदर पटियाल ने बताया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर 4 महीने से अधिक समय से देश के पूर्व सैनिक वन रैंक वन पैंशन-2 की विसंगतियों को दूर करवाने के लिए धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से न कोई प्रतिनिधि और न ही रक्षा मंत्रालय से किसी ने उचित कार्रवाई या कोई आश्वासन आज तक दिया है, जबकि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री व सांसदों को ज्ञापन भेजा जा चुका है। हर महीने पूर्व सैनिकों की ओर से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश की सरहदों की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के मामले को भी सरकार अनदेखा कर रही है, लेकिन यह आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए फैडरेशन ऑफ वेटरन एसोसिएशन दिल्ली की ओर से 23 जुलाई को जंतर-मंतर में होते वाली महारैली में योजना बनाई जाएगी।

शाहपुर के एसडीएम ऑफिस के बाहर की गई भूख हड़ताल में पूर्व सैनिक संगठन शाहपुर के अध्यक्ष बीएस पठानिया, सीनियर एडवाइजर रत्न चंद और प्रेस सचिव सुरिंदर पटियाल के साथ पूर्व सैनिक, जनमेज सिंह, जोगिंदर सिंह, रमेश चंद, कश्मीर सिंह, दलेर सिंह, हरनाम सिंह, देश राज, राजेश, राजेंद्र, संतोष, संसार सिंह, जयदेव, धर्म सिंह, विनोद कुमार, हरनाम सिंह, अर्जुन सिंह, मदन लाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *