मांगे नहीं मानी तो धरना-प्रदर्शन करेंगे पेंशनर्स, शाहपुर में बनाई रणनीति

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर

18 जुलाई। पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शाहपुर के अभिनंदन मैरिज पैलेस में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक के दौरान एसोसिएशन ने सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार की है। एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 10 अगस्त तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शिमला में धरना प्रदर्शन व रोष रैली का आयोजन किया जाएगा तथा बाद में जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन छेड़ा जाएगा।

बैठक की अध्यक्षा प्रदेश अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने की। बैठक में प्रदेश भर से करीब 600 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान जिला कांगड़ा की कार्यकारिणी ने ज़िला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी का स्वागत कर शाल टोपी पहना कर सम्मानित किया।

इस दौरान जिला अध्यक्षों  ने भी अपने विचार रखे।बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार ने अगर उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।सुरेश ठाकुर ने बताया कि पेंशनर्ज की जेसीसी का तुरन्त गठन कर वार्ता के लिए आमंत्रित करने की मांग की जा रही है, लेकिन इस पर अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नही लिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत जेसीसी का गठन कर वार्ता के लिए बुलाए। उन्होंने कहा कि 31/12/2015 के बाद के रिटायर पेंशनर्ज को नए परिशोधित वेतनमान पर अदायगी व अन्य सभी पेंशन लाभ तुरन्त प्रदान प्रदान किए जाए। 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर देय पांच, दस व 15 प्रतिशत पेंशन भत्ते को नए परिशोधित पेंशन पर देय करने की मांग उठाई है। निर्धारित चिकित्सा भन्ने की राशी 400 से बढ़ाकर 1000 किया जाए। चिकित्सा भत्ते को लेने बारे नए विकल्प देने बारे अधिसूचना जारी करने की मांग भी की है।

न्यायपालिका के कर्मचारियों व पेंशनर्ज को परिशोधित वेतनमान 1/1/2016 से जारी करने की मांग उठाई है।

बैठक में हरीश शर्मा, हरिदत्त शर्मा, हुकम सिंह के अलावा शेष‌ राम ठाकुर, श्रुति पाल शर्मा, केडी शर्मा जेके नड्डा, एसआर शान्डिल, प्रभात चौधरी, कृष्ण दत्त शर्मा, रेवती राम, एसएस कुटलहड़िया, सुभाषना भारती ,कल्याण ठाकुर, सेठ राम, कुलदीप कटोच, राधेश्याम मिश्रा, राजेश राणा, रजिन्द्र जरियाल व प्रेम शर्मा ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *