आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। जिला चंबा के विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत पुलन ने बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में माँ भवानी युवक मंडल सिरडी द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत माँ भवानी युवक मंडल सिरडी के सदस्यों ने प्रधान अनिता कपूर के साथ गांव सिरडी (कंडेलू) में पौधा-रोपण किया। इस मौके उन्होंने प्राकृतिक जल स्त्रोतों की भी साफ सफाई की। इस उपलक्ष्य पर नेहरू युवा केंद्र चंबा के विकास खंड भरमौर के स्वयंसेवी मनीष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बातया कि आजादी का अमृत महोत्सव “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत प्रदेशभर में सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाए।
भरमौर के स्वयंसेवी मनीष ठाकुर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसके तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे ‘शिलाफलकम्’ नाम दिया जायेगा। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पुलन की प्रधान अनिता कपूर, युवक मंडल प्रधान संजीव कपूर, समाजसेवी अग्रेज कपूर, वन रक्षक सिरडी संजय कुमार, उपप्रधान सुनील दत्त वॉर्ड मेंबर व विभाग के कामगारों ने भी पौधारोपण अभियान में भाग लिया।