आवाज ए हिमाचल
15 मार्च। हमीरपुर के टीका गजोह व मौजा मति मोरियां के निवासियों ने खसरा नंबर 253/1 की सरकारी भूमि किसी व्यक्ति को अलॉट न करने की मांग उपायुक्त से की है। इस मांग को लेकर क्षेत्र के लोग उपायुक्त हमीरपुर से मिले। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि संबंधित खसरा नंबर पर सभी निवासी अपनी बर्तनदारी करते हैं।यहां पर क्षेत्र के लोग बच्चों के लिए खेल मैदान बनाना चाहते हैं। खेल मैदान बनने से बच्चों को अधिक लाभ होगा। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित खसरा नंबर से पांच मरले भूमि एक महिला को अलॉट हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि भूमि अलॉट न की जाए, बल्कि उपरोक्त भूमि पर महिला मंडल भवन व खाली खाली भूमि पर बच्चों के लिए खेल मैदान बनाने की अनुमति दी जाए।