आवाज़-ए-हिमाचल
4 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। हत्या की वजह घरेलू विवाद को बताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक वह आए दिन छोटी-छोटी बात पर पत्नी के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता था। हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला के पूरे शरीर पर नील पड़े हुए थे। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुल्लू जिले की सैंज घाटी का है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक महिला के पिता ने बताया है कि उन्होंने 12 साल पहले अपनी बेटी खीमदासी उर्फ गुरदासी की शादी गांव लिहणी धार के खेमराज पुत्र सौजू राम के साथ की थी। इसके तीन बेटे हैं।आरोप है कि खेमराज गुरदासी के साथ अक्सर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करके मारपीट पर उतर आता था। वह 2-3 बार घर आ चुकी थी तो लोकलाज की वजह
से समझा-बुझाकर भेज देते थे। उन्हें लगता था कि दामाद सुधर जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 3 दिसंबर को सुबह फोन करके बताया कि खीमदासी रात को आंगन में गिर गई थी। इस कारण उसे इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल ले गया था और वहां खीमदासी की मौत हो गई है। वहां पहुंचे तो पाया कि उसके सिर पर कनपटी के पास बाईं तरफ गहरी चोट लगी थी। पूरे शरीर पर नील पड़े थे, जो किसी फट्टी से मारपीट करने के प्रतीत हो रहे थे। उधर SP गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान खेमराज द्वारा पत्नी को मार डालने की पुष्टि हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल गहनता से छानबीन की कर रही है। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके का निरीक्षण करवाया जा रहा है।