आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
22 सितम्बर । महिला कांग्रेस ने बुधवार को महंगाई को लेकर शाहपुर उपमंडल के कटनालू में स्थानीय लोगों व् महिलाओं के साथ एक बैठक की प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव रेणु बजवारिया के नेतृत्व में हुई इस बैठक में उन्होंने बढती मंहगाई पट्रोल ,खाद्य पदार्थो के दामो में हुई बढ़ोतरी बिगड़ी कानून वयवस्था आदि सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की । रेणु बजवारिया ने कहा कि देश भर में बड़े पेट्रोल डीजल के दामों के बाद अब खाद्य पदार्थों के दामों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।
ऐसे में खाद्य पदार्थों के दामों में हुई बढ़ोतरी बिगड़ी कानून व्यवस्था व् सरकार द्वारा अन्य जनविरोधी नीतियों को लेकर महिला कांग्रेस की टीम जनता के बीच जाएगी और इन मुद्दों को जनता के बीच रखा जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी अहावान किया कि वे गांव-गांव जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा फैलाई गई महंगाई के बारे में भी जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाबो को ले कर केंद्र व प्रदेश की सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि आज खर्चा कई गुना अधिक बढ़ गया और कमाई उतनी ही कम हो गई है।
महिलाओं को अपने घर चलाने के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है, महिलाओं की आर्थिक सुधारने के लिए भी सरकारों के द्वारा कोई काम नहीं किया गया है। वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, महिलाओं पर अत्याचार बढे हैं । उन्होंने कहा कि इन मुद्दों व् सरकार की जनविरोधी नीतियों को ले कर जगह जगह बैठकें की जाएँ गी और लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाये गा । इस अवसर पर बैठक में सुषमा देवी , रौशनी देवी सेवा देवी शंकुंतला देवी अनुराधा , लज्या देवी ,कृष्णा देवी ,आकाश जगत राम आदि सहित कई लोग मौजूद थे।