महिलाओं को समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता: सरवीन चौधरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शाहपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक उत्थान तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। सरवीन चौधरी बुधवार को शाहपुर विधान सभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबाड़ी 4 लाख की लागत से महिला मंडल भवन के उदघाटन उपरांत बोल रहीं थीं। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद, असहाय और निर्धन लोगों की सहायता के लिये वे और उनकी सरकार हमेशा तत्परता से कार्यशील है और भविष्य में भी ऐसे पुनीत कार्य के लिये आगे आते रहेंगे। राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू जल उपभोक्ताओं को भी निःशुल्क पानी उपलब्ध करवा रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास पर करोड़ों रुपये की राशि व्यय की जा रही है और यह विधान सभा क्षेत्र प्रदेश में एक विकास का आदर्श माडल के रूप में उभर रहा है।

उन्होंने कहा कि  उपमंडल गग्गल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत केटलु तरैंबलु सड़क के विस्तारीकरण पर 130 लाख , रजोल डोला भाटी सड़क के विस्तारीकरण के लिए 100 लाख , पटवार घर अम्बाडी के नजदीक मैदान को पक्का करने के लिए 1 लाख, केटलु में मेला ग्राउंड की सीढ़ियां बनाने के लिए 2 लाख, किशोरी लाल के घर से देशराज के घर तक रास्ता बनाने के लिए 1 लाख , भाटी में श्मशान घाट का शेड बनाने के लिए 1लाख , महिला मंडल भवन भाटी की मरम्मत के लिए एक लाख तथा निर्मला देवी घर तक रास्ता का निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये व्यय किये गए।

केटलु में मेला ग्राउंड की स्टेज के लिए 4 लाख , सामुदायिक भवन भाटी का निर्माण करने के लिए 4 लाख ,निर्मला देवी के घर तक जीप योग्य रास्ते के निर्माण के लिए 2 लाख व्यय किये जा रहे हैं जिसका टेंडर के पश्चात कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि गांव भाटी में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया साथ बिजली की 3 फेज की एल टी लाइन लगाई गई जिस पर 7 लाख व्यय किये गए इसके अलावा इस पंचायत के अधीन आने वाले 350 उपभोक्ताओं को जीरो बिल दिया गया। उन्होंने इस अवसर पर अम्बाडी व भाटी के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया।

इस अवसर पर एक्सईएन विद्युत संदीप चौधरी, एसडीओ लोकनिर्माण विभाग विवेक कालिया, एसडीओ विद्युत अनिल शर्मा ,जेई वेदव्रत , ऋषभ ,बीडीसी चेयरमैन विजय कुमार, पूर्व बीडीसी अश्वनीचौधरी , प्रधान लदवाड़ा योग राज चड्ढा मांगों राम , जोगिंदर सिंह , केवल सिंह , धर्म सिंह, अर्जुन सिंह , प्रेम दास सहित अधिकारी व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *