महिलाओं के लिए नौकरी का शानदार ऑफर, मांगे आवेदन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

ब्यूरो, शिमला। एचपीयूएसएसए रिक्रूटमेंट एजेंसी ने महिला उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल सिलेक्शन एसोसिएशन एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/शाखाओं/कार्यालयों हेतु फीमेल रिसेप्शनिस्ट ऑफिस कोऑर्डिनेटर के (7) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से 30 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

यहां करें आवेदन:- प्रदेश की इच्छुक महिला उम्मीदवार अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62302-56177 पर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं या एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर भी आवेदन कर सकते हैं। यह पद सीधे इंटरव्यू के माध्यम से ही भरे जाएंगे।

क्या कहते हैं एजेंसी के प्रबंध निदेशक?

एजेंसी के प्रबंध निदेशक विनीत शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, बीएससी बीएड , एमकॉम, बीकॉम , पीजीडीसीए, एमसीए, बीसीए, डीसीए, एमएससी निश्चित की गई है। अनुभव महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी श्रेणियों जनरल, एससी ,एसटी, ओबीसी, बीपीएल ,एपीएल अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन आवेदन शुल्क 550 रुपए निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा।इन पदों के लिए महिला अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है। यह पद 2 वर्ष के अनुबंध / कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा। नियुक्त सिलेक्ट की गई महिला उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी 8210/- रुपए अनुबंध आधार पर दिए जाएंगे। ड्यूटी टाइम 8 घंटे रहेगा।  इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जनरल प्रोविडेंट फंड, प्रमोशन की सुविधा भी दी जाएगी। इन पदों के इंटरव्यू अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में लिए जाएंगे। एजेंसी द्वारा सिलेक्ट/ नियुक्त की गई महिला उम्मीदवार को 5 अक्टूबर 2022 को जॉइनिंग देनी होगी। नियुक्त/ सिलेक्ट की गई महिला उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट/ नियुक्ति सूचना दूरभाष माध्यम द्वारा दे दी जाएगी।
अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *