आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। महाशिवरात्रि की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। इस महापर्व को लेकर अभी से मंदिरों और धार्मिक स्थलों में तैयारी अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। उपमंडल भरमौर के चौरासी मंदिर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हर वर्ष महाशिवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। चौरासी मंदिर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हज़ारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए दूर-दराज क्षेत्र से पहुंचते है।
चौरासी युवक मंडल के अध्यक्ष रिशव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार भी मंदिर में शिव नुआले के साथ हवन, पूजा का आयोजन किया जा रहा है। भरमौर स्थित चौरासी परिसर में विराजमान मणिमहेश शिवलिंग को पवित्र महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर फूल-मालाओं के साथ सजाया जाता है।
भगवान शंकर के आगमन को लेकर चौरासी परिसर में जागरण और चार पहर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने बताया कि चार पहल के तहत सायं छह बजे होने वाली पूजा के दौरान बिल्व पत्र, गंगाजल, दूध, दही, शहद और घी से शिवलिंग का स्नान किया जाता है, जिसके बाद भोलेनाथ का शृंगार किया जाता है। शृंगार के बाद भक्तों के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए जाते हैं।
चौरासी युवक युवक मंडल के अध्यक्ष रिशव शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि शिव नुआले में भारी संख्या में हिस्सा लें। हर वर्ष की भाँति इस बार भी महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजन व भंडारे का आयोजन रखा है। उन्होंने भारी संख्या में स्थानीय निवासियों को महापर्व के दिन प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है।