आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
29 अक्तूबर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी,भाषण,स्लोगन लेखन ,निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गईं। जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं का संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विश्वजीत सिंह के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हितेश की टीम ने प्रथम स्थान ,शबनम की टीम ने दूसरा स्थान और अनुज नरयाल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। उसके पश्चात निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शबनम नरयाल,दूसरा स्थान वैष्णवी तथा तीसरा स्थान स्वाति ने हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में अक्षिता प्रथम,दीपांक्षी द्वितीय तथा कविता तृतीय रहीं।
स्लोगन लेखन में स्वाति भारद्वाज प्रथम रहीं।प्रतियोगिताओं में सिमरन,कविता,अनामिका, दीपांक्षी,अक्षिता,ऊषा ,शबनम पायल ,आर्यन,ऋषि,रज्जू ,काजल ,अमनजीत,कृतिका ,काजल लक्ष्मी,दिव्या,वैष्णवी आदि विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ चारू शर्मा,डॉ विश्वजीत सिंह ,डॉ अंजना रानी, डॉ सीमा बाला, डॉ केशव कौशल, डॉ अनिल उपस्थित रहे।