आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
21 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर ने सेंट जोसेफ कॉलेज इरिजलाकुड़ा केरल के साथ मिलकर मंगलवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या प्रो० आरती वर्मा के संबोधन के द्वारा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन सेंट जोसेफ कॉलेज की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संचालक समीना थॉमस ने किया। दोनों राज्यों के महाविद्यालय से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें केरल का लोक नृत्य,
मरघमकली प्रस्तुत किया गया। और हिमाचल से भी विद्यार्थियों ने क्रिसमस के उपलक्ष्य पर गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन का संबोधन महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संचालक डॉ सचिन कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर चारू शर्मा डॉक्टर विश्वजीत सिंह और एक भारत श्रेष्ठ भारत के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे और साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के सदस्य प्रो० मनजिंदर कौर प्रोफेसर अंजलि नेगी प्रोफेसर अनिल कुमार डॉ सीमा बाला भी मौजूद रहे।