महाविद्यालय लंज में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

20 मार्च।महाविद्यालय लंज में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।इस दौरान नगरोटा सूरियां महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य डाक्टर एचएल धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।मुख्यातिथि ने वच्चों को सवोंधित करते हुए वताया कि सन 1757 में लार्ड क्लाइव के नेतृत्व में भारत में अपनी पकड वनाना शुरू कर दिया था उससे निजात पाने के लिए हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने 1857 से 1947 तक असंख्य कुर्वानियां दी साथ ही उन्होने वच्चों को कहा कि पानी का कोई रंग नहीं होता पर जो भी रंग उसमें मिला दो वेसा ही पानी का रंग दिखने लगता है जीवन दृष्टी का निमार्ण भी मानव के सोच रूपी रंग से निर्मित होता है उन्होने वच्चों को ठहरे हुए व वहते हुए जल की स्थिति से सीखने की नसीहत दी व कहा कि ठहरा हुआ पानी अस्वच्छ व वहता हुआ पानी निर्मल होता है जीवन का सोचना भी बहते हुए पानी की तरह होना चाहिए इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर वेद प्रकाश पटियाल,मुख्यातिथि का स्वागत किया इस मौके पर डाक्टर रघुवीर सिंह,प्रोफेसर नेहा, प्रोफेसर डिंपल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *