आवाज़ ए हिमाचल
11 दिसंबर। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण से 7 नए लोगों के संक्रमित होने से मरीजों की संख्या बढ़ कर 17 हो गई है। 7 नए रोगियों में से 4 पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में और 3 मुंबई में पाए गए हैं। ओमिक्रोन को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने कई उपाय किए हैं और लोगों से अधिकारियों द्वारा निर्धारित कोरोना मानदंडों का पालन करने की अपील की गई है। अन्यथा मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ते मामलों तथा इसके प्रसार पर रोकथाम के उपायों के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने शनिवार और रविवार को महानगर में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करने के साथ ही तहत बड़े पैमाने पर रैलियां और जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है। पुलिस उपायुक्त द्वारा जारी आदेश मुंबई कमिश्नरी सीमा के भीतर लागू होगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह अमरावती और,
महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में हिंसक विरोध प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए भी निषेधाज्ञा लागू करने का निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सात नए मामले सामने आए हैं। इनमें मुंबई के 3 और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम क्षेत्र में एक डेढ़ साल के बच्चे समेत चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नए मामलों के साथ राज्य में अब तक ऐसे 17 मामले दर्ज किए गए हैं।