आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त । महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख चौथी बार प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें जारी किए गए सम्मन पर पेश नहीं हुए। इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता ने ईडी जांचकर्ताओं को एक पत्र भेजा जिसमें दावा किया गया कि एजेंसी की जांच न्याय संगत और निष्पक्ष नहीं थी । राकांपा के 72 वर्षीय नेता और उनके बेटे हृषिकेश देशमुख को दो अगस्त को ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया था।
यह अनिल देशमुख का यह चौथा सम्मन था। देशमुख मामले में पूछताछ के लिए इससे पहले संघीय जांच एजेंसी के कम से कम तीन सम्मन पर पेश नहीं हुए थे। उनके बेटे और पत्नी को भी बुलाया गया था किन्तु वे भी पेश नहीं हुए।