आवाज़ ए हिमाचल
12 अगस्त । भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । इस बीच राहत भरी खबर यह आयी है कि और महाराष्ट्र के कोल्हापुर की कंपनी आईसेरा बॉयोलॉजिकल कोविड-19 की नई दवा का परीक्षण कर रही है जिससे कोरोना संक्रमित मरीज सिर्फ 90 घंटे में ठीक हो जाएंगे। आईसेरा बॉयोलॉजिकल की कोरोना की दवा घोड़ों की एंटीबॉडी से बनाई गई है ।
जो कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के इलाज अहम भूमिका निभाएगी। अगर यह दवा सभी परीक्षणों में सफल होती है तो यह इस तरह की भारत की पहली स्वदेशी दवा होगी जिसका इस्तेमाल संक्रमण के इलाज के लिए किया जाएगा। आईसेरा बॉयोलॉजिकल कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि दवा का पहले फेज का ट्रायल चल रहा है और अभी तक जो नतीजे सामने आए हैं, वे काफी अच्छे रहे हैं।