महाराणा प्रताप स्कूल सिहवां में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी जानकारी
आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। थाना शाहपुर यातायात पुलिस इंचार्ज एचसी विशंबर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को यातायात पुलिस टीम ने महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिहंवा (शाहपुर ) के छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया। इस दौरान एचसी राजीव ने भी बच्चों को यातायात नियमो के बारे में बताया।
एचसी विशंबर सिंह ने बच्चों को बताया कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते हैं, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए। उन्होंने कार व हलके वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में तथा ओवर स्पीड गाड़ी न चलाएं। साथ ही गाड़ी चलाने का लाइसेंस और गाड़ी का बीमा होना अवश्य है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानचार्य शालिनी राणा, स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।