आवाज़ ए हिमाचल
14 मार्च।महाराणा पब्लिक स्कूल सिंहवा के एक साथ तीन स्टूडेंट्स ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास की है।स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी की लहर है।13 मार्च को सैनिक स्कूल का परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ,जिसमें महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिंहवा के तीन विद्यार्थीयों आरव,सानवी तथा शिवांश ने इस परीक्षा को पास कर लिया है।इन बच्चों की स्कूली शिक्षा शुरू से ही महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिंहवा हुई है।आरव के पिता गणेश कानूनगो के पद पर कार्यरत हैं,जबकि माता अनिशा गृहिणी है। सानवी के पिता सुरजीत शर्मा व्यवसायी तथा माता मीनाक्षी शर्मा गृहिणी है तथा शिवांश के पिता विजय प्राइवेट कर्मचारी है,जबकि उनकी माता पूजा इसी स्कूल में अध्यापिका हैं।स्कूल प्रधानाचार्या शालिनी राणा ने तीनों स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए इसका सारा श्रेय अध्यापकों,माता पिता तथा बच्चों को दिया है। महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल पिछले चार सालों से कभी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तो कभी जवाहर नवोदय तथा कभी सैनिक स्कूल परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दे रहा है।स्कूल प्रबंधक कर्नल एसएस राणा ने इन बच्चों,अध्यापकों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा इनके सुनहरे भविष्य की कामना की है।