महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिंहवां के नन्हे बच्चों के मछुआरा नृत्य ने मोहा सबका मन

Spread the love

स्कूल ने धूमधाम के साथ मनाया आठवां वार्षिक समारोह

आवाज ए हिमाचल

01 दिसंबर।शाहपुर के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिंहवा ने अपना आठवां वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर की गई तथा शिव स्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया।कार्यक्रम में साइकोलॉजिस्ट व करियर काउंसलर रितुला सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,जबकि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पूर्व सचिव प्रशासनिक अधिकारी प्रभात शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति देकर खूब धमाल मचाई। कक्षा केजी के बच्चों ने मछुआरा नृत्य, दूसरी के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत “फिर भी दिल है हिन्दोस्तानी” गीत की धुन पर नृत्य किया। कक्षा पांचवीं के बच्चों ने शिव नुआला पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। कक्षा छठी व सातवीं की छात्राओं ने शिव तांडाव प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया। कक्षा,पांचवीं, छठी व सातवीं के छात्रों द्वारा महाभारत की कुछ झलकियां पेश कर कार्यक्रम को और भी आकर्षिक बना दिया। स्कूल की छात्राओं ने बंगाल का धनुचि नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोमांच से भर दिया। राजस्थान का कठपुतली नृत्य ने तो कार्यक्रम में समा बांध दिया। इनके अतिरिक्त बच्चों ने झूठ बोले कौवा काटे,नागालैंड ट्राइबल डांस, पहाड़ी नाट्टी,केरला का तैयाम बखूबी प्रस्तुत किया। स्कूल के अध्यक्ष कर्नल एसएस राणा व
प्रधानाचार्या शालिनी राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उन्हें समृति चिन्ह भेंट कर समानित किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि रितुला सिंह ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों व छात्र छात्राओं को स्कूल के वार्षिक समारोह की बधाई दी। उन्होंने स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित प्रस्तुतियों के बहुत सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी देश के क्यों ना हो बच्चे एक समान होते है, उन्हे अच्छा नागरिक बनाने के लिए शिक्षकों की अहम भूमिका होती है । उन्होंने यह भी कहा कि हर बच्चे में अपनी अलग प्रतिभा होती है,जिसकी पहचान कर उसे उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने देना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से वर्ष भर की उपलब्धियों के बारे सबको अवगत करवाया। उन्होने मुख्यातिथि व अभिभावकों का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *