आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। महाराणा प्रताप पब्लिक विद्यालय सिहुंवा में वीरवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य शालिनी राणा ने बताया कि हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे भारतवर्ष में हॉकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की याद में मनाया जाता है।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिंहवा ने बच्चों के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें क्लास 1st से 12th तक के सभी बच्चों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि खेलों का बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। विद्यालय परिसर में इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करने से बच्चों में बहुत से नैतिक व सामाजिक गुणों का विकास होता है।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कर्नल एस एस राणा ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा प्रधानाचार्य शालिनी राणा ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।