आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। महाराणा प्रताप पब्लिक विद्यालय सिहुवां (शाहपुर) में लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। गौर रहे कि विद्यालय में 11 जनवरी से 16 जनवरी तक छुट्टियों के चलते मंगलवार को लोहडी सेलिब्रेशन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल एसएस राणा ने शिरकत की। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चों ने इसमें भाग लिया। उन्होंने लोहड़ी गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। पारंपरिक ढंग से विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाचार्य अध्यापकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में हवन कुंड बनाया गया और उसमें आग जलाई गई जिसमें सभी बच्चों व अध्यापकों ने आहुतियां दी तथा एक स्वच्छ को सेहतमंद जीवन जीने का संकल्प लिया।
जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्य शालिनी राणा ने बताया कि विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां करवाने का एकमात्र लक्ष्य बच्चों को अपनी सभ्यता व संस्कृति से परिचित करवाना है बच्चों में अच्छे संस्कार लाना है। इस मौके पर पौराणिक कथाएं जिनका संबंधित धार्मिक उत्सवों से है बच्चों को सुनाई गई। बच्चों को शांति व भाईचारे का संदेश देते हुए कार्यक्रम के अंत में शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लोहड़ी में बनाई जाने वाले खाद्य सामग्री बांटी तथा बच्चों को पढ़ाई के साथ स्वस्थ जीवन जीने का भी संदेश दिया।