आवाज़ ए हिमाचल
पुंछ। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुंछ के नवग्रह मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सियासी बहस खड़ी कर दी है। इसके बाद से पीडीपी चीफ विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं। महबूबा मुफ्ती दो दिन पहले मंगलवार को पुंछ के नवग्रह मंदिर पहुंचीं थीं। इतना ही नहीं वह न केवल मंदिर पहुंची थीं, बल्कि पूरे मंदिर परिसर में घूमीं भी थीं। इस दौरान उन्होंने मंदिर में बनाए गए शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया था। उन्होंने मंदिर में बनी यशपाल शर्मा की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए। इसके बाद से भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के मंदिर जाने को ड्रामा बताया है। पार्टी ने कहा कि कभी महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ धाम के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया था। वहीं शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर महबूबा मुफ्ती से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जताई और कहा कि हमारे धर्म में यह सब करना अनुचित है।
उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में शिव और मंदिर की पूजा करना अनुचित है। भाजपा के आरोपों और मंदिर जाने के सवालों पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मंदिर को पीडीपी के बड़े नेता यशपाल शर्मा ने बनवाया था। उनका बेटा चाहता था कि मैं मंदिर के अंदर जाऊं। जब मैं अंदर गई, तो किसी ने मुझे जल से भरा लौटा दे दिया और बड़ी श्रद्धा के साथ उन्होंने उसको शिवलिंग पर चढ़ाने का आग्रह किया। अगर मैं उसे लौटा देती, तो गलत होता इसलिए मैंने वह जल चढ़ा दिया। महबूबा ने कहा कि हम सेक्युलर मुल्क में रहते हैं, जहां गंगा जमुनी तहजीब है। मुझे किसी ने वहां पर बड़ी श्रद्धा से पानी का लौटा दे दिया और कहा कि इस पर पानी डाल दें। अगर कोई इतनी श्रद्धा से किसी बात को कह रहा है तो ऐसा तो नहीं किसी का दिल तोड़ देंगे। उसका सम्मान करना चाहिए।