महंगाई के विरोध में ‘आप’ कल करेगी प्रदर्शन: शैंकी ठुकराल

Spread the love

बोले- भाजपा राज में जनता महंगाई से हो रही परेशान

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) हिमाचल में मोदी सरकार ख़िलाफ़ 30 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करेगी। मोदी सरकार लगातार तुगलकी फरमानों के जरिये नए-नए टैक्स वसूल रही है और महंगाई बढ़ा रही है। केंद्र की भाजपा सरकार बड़े पूंजीपतियों का कर्ज़ा माफ़ करके वो पैसा अब देश की आम जनता से वसूलना चाहती है, जो सीधा गरीब की रोटी पर वार है। इसके ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी कल गांधी चौक से हमीरपुर उपायुक्त कार्यलय तक विरोध मार्च निकालेगी। इस मार्च में विधानसभा नादौन से भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं लोग शामिल होंगे।

यह बातें नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता एवं ओबीसी विंग के राज्य संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल ने कही। शैंकी ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों को मुनाफ़ा पहुंचाने के लिए अब गरीब की रोटी पर भी खूनी कर लगा रही है, जिससे गरीब की रोटी छीनी जा रही है। देश पहले ही बेरोज़गारी के मामले में सबसे ऊपर है अब इस तरह के तुगलकी फरमान आम जनता की जान लेने पर उतारू है। मोदी सरकार खाद्द वस्तुओं से लेकर सभी रोज़मर्रा की चीज़ों पर जीएसटी लगाकर लोगों का खून चूस रही है, जिसके ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी भारी विरोध प्रदर्शन करेगी।

शैंकी ने नादौन वासियों से अपील करते हुए कहा कि कल सभी नादौन वासी बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ कल सुबह 11 बजे गांधी चौक हमीरपुर पहुँचे एवं इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाएं। यह विरोध प्रदर्शन महज़ शुरुआत है, अगर केंद्र की जनरल डायर वाली सरकार गरीबों पर वार करने से बाज़ न आई तो पार्टी इसके विरुद्ध बड़ा आन्दोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *