आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 7 मई। देश में पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका लगा है। किचन पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 1101 रुपये पहुंच गया है। गैस कंपनियों ने घरेलू एलपीजी के दाम में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। एक मई को दाम नहीं बढ़े थे।
शनिवार सुबह से गैस कंपनियों ने दाम में बढ़ोतरी कर दी है। अब गैस सिलेंडर का दाम 1044 रुपये पहुंच गया है। इसके अलावा 57 रुपये होम डिलीवरी का शुल्क चुकाना होगा।
31 रुपये की सब्सिडी पहल योजना से जुड़े ग्राहकों को वापस मिलेगी। इससे पूर्व 22 मार्च को पांच माह बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अप्रैल में दाम नहीं बढ़े थे।
उधर, व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम नौ रुपये कम हुए हैं। अब व्यावसायिक सिलेंडर लेने के लिए 2527 रुपये चुकाने पड़ेंगे।