आवाज़ ए हिमाचल
08 सितम्बर । पिछले वर्ष की तुलना में केंद्र सरकार ने दलहन में मसूर और तिलहन में सरसों के उत्पादन में वृद्धि को ध्यान में रख कर इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य में 400-400 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक माामलों की समिति की बुधवार को हुई बैठक में कृषि मंत्रालय के वर्ष 2022-23 के दौरान रबी सीजन के कृषि उत्पादों के एमएसपी बढाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
सरकार ने चना के एमएसपी में 130 रुपए प्रति क्विंटल और सूरजमुखी में 114 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करने को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। सरकार ने मसूर की कीमत गत वर्ष के 5100 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों की कीमत 4650 रुपये से बढ़ाकर 5050 रुपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय किया है। सूरजमुखी की कीमत गत वर्ष के 5327 रुपए से बढ़ाकर 5441 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है।