आवाज़ ए हिमाचल
03 सितम्बर । शिक्षा विभाग में होने जा रही मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती में अब करुणामूलक कोटा भी शामिल हो गया है। इस भर्ती के बहाने सरकार कृपा के आधार के पुराने आवेदकों को नौकरी देना चाहती है जो नई नीति के तहत पात्र होंगे। इसके लिए नई पॉलिसी के रूल 18 का इस्तेमाल किया जाएगा। अंशकालीन जलवाहक भर्ती नीति में यही प्रावधान रूल 12 में था। शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों की लिस्ट तैयार कर ली है जिनमें ये नियुक्तियां होनी है।
राज्य सरकार ने अंशकालीन जलवाहक कैडर को डाइंग कैडर घोषित कर मल्टी टास्क वर्कर नया पद बनाया था। इसके लिए 8000 पद मुख्यमंत्री ने बजट में घोषित किए हैं लेकिन अभी इन्हें भरा जाना है। इस भर्ती का लाखों लोग इंतजार कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में होने वाली इन नियुक्ति के लिए पात्रता पॉलिसी पहले से तय है।