आवाज ए हिमचल
28 जून। द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर अपनी काबलियत के दम पर कामयाबी का डंका बजाया है। बीसीए फाइनल कोर्स के स्टूडेंट्स अंकिता सोनी, सचिन, सुजल देओल, अक्षित व अतुल चंबियाल का चयन मल्टीनेशनल कंपनी विप्रो इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम में सफलता के लिए हुआ है।इन चयनित छात्र – छात्राओं को जॉब के साथ-साथ विट्स पिलानी यूनिवर्सिटी से एमटेक की उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी दिया जायेगा ।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मेघना पठानिया ने बताया कि कोरोना कॉल में इन सभी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से ही इंटरव्यूज दिए और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया,कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य बीएस बाघ, विभागाध्यक्ष बीबीए मुकेश कुमार,विभागाध्यक्ष बीसीए राजेश राणा,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मेघना पठानिया एवं सभी अध्यापक वर्ग ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।