आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। कुल्लू पुलिस की टीम ने 8 किलो 50 ग्राम चरस के साथ नेपाली मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि नेपाली मूल का व्यक्ति कहां से खरीद कर लाया था। आरोपी की पहचान भीम बहादुर पुत्र बल बहादुर गुरुंग निवासी वार्ड नंबर सात झावा अंचल बागमती नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी नेपाली मलाणा में किराए के कमरे में रहता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू मणिकर्ण घाटी के जरी में नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान जरी के कोटाधार के पास मलाणा की तरफ से एक व्यक्ति आ रहा था।
पुलिस को देखकर वह घबरा गया, जिस पर पुलिस को शक हुआ व व्यक्ति को पकडक़र उससे पूछताछ की। शक के आधार पर जब इसकी तलाशी ली, तो इसके कब्जे से आठ किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी जरी में मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा नेपाली चरस किससे खरीद कर लाया और कहां ले जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है।